Ghazipur : मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद पर बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर में 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Sandesh Wahak Digital Desk : गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी औऱ उसके सहयोगियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा 15 दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय की 10 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चक रशिद जफरपुरा शहरी मौजा में जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बलवंत चौधरी और तहसीलदार विजय प्रताप के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई।

बता दें कि अंगद राय बिहार के भभुआ जिला जेल में शराब तस्करी के मामले में बंद है। इससे पहले 9 मई 2023 को भांवरकोल थाना इलाके के शेरपुर कलां गांव में अंगद राय की 7.25 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था। रविवार को अंगद राय की मोहम्मदाबा थाना इलाके में 196 हेक्टेयर भूमि यानी 1960 वर्गमीटर (गाटा संख्या 628/1) को कुर्क किया गया। इस भूमि की सरकारी कीमत 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादा है। जबकि बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है।

जिलाधकारी की ओर से पारित आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इसके साथ ही साथ मुनादी कर लोगों को यह भी सूचित किया कि जो भी इन कुर्क की गई संपत्तियों में घुसपैठ की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Also Read : लखनऊ: घूसखोरी का वीडियो वायरल, जांच एजेंसियों के रडार पर एलडीए

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.