Ghazipur: अवैध वसूली में नपीं ARTO सौम्या पांडे, लखनऊ मुख्यालय की गईं अटैच

Sandesh Wahak Digital Desk:  यूपी के गाजीपुर में तैनात ARTO सौम्या पांडे भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाई गईं। जिसके बाद उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया।

सौम्या पांडे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली और ड्राइवरों से जबरन पैसे लेने समेत कई मामलों में दोषी पाया गया। बता दें कि लखनऊ के विपिन बाबू ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की थी। जिसके बाद सौम्या पांडे के खिलाफ जांच शुरू हुई। जिसमें वह दोषी पाई गईं। यह कार्रवाई जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक की तरफ से की गई जांच रिपोर्ट के बाद किया गया है।

बता दें कि एआरटीओ सौम्या पांडे को पिछले दिनों प्रशासन और परिवर्तन का प्रभाव मिला हुआ था। जिसको लेकर उन्होंने खूब भ्रष्टाचार किया था। एआरटीओ सौम्या पांडे ने अगस्त महीने में कई ट्रकों के ओवरलोडिंग में चालान किया। इस दौरान सौम्या ने अपने ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से 50000 से ऊपर का डिमांड किया था।

हालांकि जब ड्राइवर ने पैसा नहीं दिया तब एआरटीओ के कहने पर ड्राइवर और उनके सहयोगी ने ट्रक के एक्सेल तक खोलकर आरटीओ कार्यालय में जमा कर दिए थे। इसके बाद ड्राइवर जब आरटीओ कार्यालय पहुंचा था। तो उनके कार्यालय में एक्सेल रखा हुआ पाया था। उस वक्त पीआरबी 112 के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

वसूली के लिए रखा था पर्सनल ड्राइवर

सौम्या पांडे अपना एक पर्सनल ड्राइवर रखा था। जो ट्रक मालिकों से अवैध वसूली का पैसा ऑनलाइन और नगद लिया करता था। मामले में सौम्या पांडे का ड्राइवर सत्येंद्र यादव और आउटसाइडर कन्हैया भी दोषी पाए गए।

Also Read: Bareilly Crime: स्टाफ नर्स पर चाकू से जानलेवा हमला, मरा समझकर सड़क…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.