Ghazipur: 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ के लिए मांगी थी रकम

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की वाराणसी इकाई की एक टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में विक्रेता का नाम काटकर क्रेता का नाम दर्ज करने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोपी लेखपाल प्रभाकर पांडेय को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सुहवल थाना क्षेत्र में रहने वाले कमलेश पाल ने एसीओ को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जमीन के नामांतरण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर पांडेय ने उसके पिता से दस हजार की रिश्वत मांगी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जाल बिछाया और लेखपाल को चाय की दुकान पर कमलेश पाल से दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वाराणसी इकाई के निरीक्षक शैलेंद्र राय ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसे पूछताछ के लिए वाराणसी ले जाया गया।

Also Read: Rae Bareli: नहर किनारे मिला सर्राफा व्यवसायी के बेटे का शव, CCTV फुटेज…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.