Ghaziabad Crime: कपल के साथ पुलिस ने की बर्बरता, पार्क में बैठा था जोड़ा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में एक तरफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण देने का काम कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस के कुछ कर्मी सरकार के सभी प्रयासों को फेल साबित करने में जुटे हुए हैं। वहीं यह मामला गाजियाबाद का है जहां दो पुलिसकर्मियों ने मंगेतर के साथ घूम रही महिला के साथ छेड़छाड़ की और उनसे रिश्वत भी ली।

इसके साथ ही महिला ने दो पुलिसकर्मियों और एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें यह पूरा मामला 16 सितंबर का है जब एक लड़की अपने मंगेतर के साथ गाजियाबाद के साईं उपवन में घूम रही थी, वहीं इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी राकेश और दिगंबर ने उन्हें रोक लिया।

जहाँ उनके साथ बदतमीजी की और दोनों के साथ मारपीट भी की, युवती ने आरोप लगाया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने उनके साथ छेड़खानी कर अवैध संबंध बनाने का दबाव भी बनाया। वहीं जब लड़की और उसके मंगेतर ने उनके सामने हाथ जोड़े और छोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली, इसके साथ ही रिश्वत की बात फिर 1 हजार रुपये पर बनी और आरोपी ने लड़की से पेटीएम के जरिए पैसे भी वसूल किए।

वहीं लड़की ने कहा कि पूरे वक्त आरोपी पुलिसकर्मी उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह उपवन में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी।

Also Read: Lucknow News: एसपी बन पार्सल में ड्रग्स का दिया झांसा, ऐंठे 7.48 लाख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.