IPF सदस्य राष्ट्रों का महासम्मेलन सैन फ्रांसिस्को में हुआ शुरू, बाइडेन ने किया यह बड़ा ऐलान

Indo-Pacific Economic Framework : सैन फ्रांसिस्को में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) का महासम्मेलन शुरू हो चुका है। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसके 14 सदस्य आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन तथा स्वच्छ अर्थव्यवस्था संबंधी तीन महत्वपूर्ण पहलों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। वहीं यह कदम उन्हें शीर्ष मानक स्थापित करने, पारदर्शिता, समावेशिता तथा नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

आईपीईएफ में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम शामिल हैं। बता दें बाइडन की पहल पर मई 2022 में इसकी शुरुआत की गई, आईपीईएफ की यहां मंत्री-स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया।

दूसरी ओर बाइडन ने बृहस्पतिवार को आईपीईएफ देशों के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि साफ साफ कहूं तो अमेरिका और मेरे सहकर्मी सभी राष्ट्रों में और हिंद-प्रशांत में शीर्ष पर पहुंचने, मानकों, पारदर्शिता, समावेशिता तथा नवाचार के मामले में राष्ट्रों को शीर्ष पर ले जाने की होड़ चल रही है।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा साथ मिलकर हम एक बेहतर भविष्य बनाने जा रहे हैं, जहां श्रमिकों को उचित मौका और उन्हें उनके हक का उचित हिस्सा मिलेगा, जहां उच्च मानकों तथा टिकाऊ वृद्धि की जीत होगी, जहां हम अपने लोगों की पूर्ण ताकत तथा क्षमता का इस्तेमाल करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि (आईपीईएफ) के भागीदार देशों को अभी और काम करना है, अभी तक उन्होंने पर्याप्त प्रगति की है।

Also Read: चीनी कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 19 लोगों की मौत, कई झुलसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.