GBC@IV: प्रदेश में माहौल बनाने की तैयारी में बीजेपी, जानिए क्या है प्लान
GBC@IV: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की आज से शुरुआत हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उत्तर प्रदेश का दावा है की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद यूपी में रोजगार के द्वारा खुलेंगे।
इस समारोह को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये जिलों मेँ बीजेपी अपना माहौल बनाएगी। निवेश और रोजगार के सृजन को जनता के बीच जाकर रखने की तैयारी है।
जिलों मेँ भूमि पूजन कार्यक्रम मेँ सांसद और विधायक शामिल होंगे। सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के काम सांसदों और विधायकों के कंधों पर है। लोकसभा क्षेत्र में होने वाले भूमिपुजन में सांसद को दो हजार लोगों के शामिल होंगे के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
बता दें की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश के वादों को सालभर के भीतर ही जमीन पर उतारने की शुरुआत योगी सरकार ने कर दी है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज करेंगे। इस दौरान पीएम 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखेंगे।
- 1:45 PM : मोदी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
- 2:00 PM : जीबीसी हैंगर में पहुंचेंगे
- 2:02-2:15 PM : मंत्री व पांच उद्योगपतियों का संबोधन
- 2:15-2:40 PM : रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी का संबोधन
- 2:41 PM: परियोजनाओं का शिलान्यास व पीएम का संबोधन
कहां कितने प्रॉजेक्ट
- 52% पश्चिमांचल
- 29% पूर्वांचल
- 14% मध्यांचल
- 5% बुंदेलखंड