खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को गावस्कर ने दी यह सलाह
Sandesh Wahak Digital Desk: IPL 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बेहतर सलाह दी है। बता दें कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान भी हैं, ऐसे में गावस्कर ने कहा है कि रोहित को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए, ताकि वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए खुद को फिट एन्ड फाइन रख सकें।
गावस्कर ने इसके बारे में आगे बोलते हुये कहा कि मैं मुंबई के बैटिंग क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अभी थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए और खुद को WTC फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए। वह कुछ मैचों के बाद बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें थोड़ी राहत की जरूरत है क्योंकि वह अभी काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं।
आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि अभी मुंबई जिस स्थिति में है ऐसे में अगर वह प्लेऑफ में जगह बनाते हैं तो यह चमत्कार होगा। वे नंबर चार पर रह सकते हैं, इसके लिए उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
Also Read: PBKS Vs LSG: दोनों टीमें दिखायेंगी अपना दमखम, जानिए इस मैच से जुड़ा सबकुछ