Team India Head Coach: गौतम गंभीर संभालेंगे हेड कोच की कमान! BCCI ने किया बड़ा ऐलान

Gautam Gambhir On Team India Head Coach Post: टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. इन चर्चाओं में सबसे आगे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम चल रहा है.

Gautam Gambhir On Team India Head Coach Post

दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. लिहाजा, टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश है. इससे पहले रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और स्टीफेन फ्लेमिंग जैसे नाम सामने आए. लेकिन बात नहीं बनी.

Gautam Gambhir On Team India Head Coach Post

इन दिग्गजों ने अपने-अपने निजी कारणों से भारतीय हेड कोच पद संभालने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान आया. जय शाह ने कहा कि अब तक किसी ऑस्ट्रेलियाई से टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए संपर्क नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के हेड कोच के तौर पर भारतीय नामों को तवज्जो दी जाएगी.

तैयार हैं गौतम गंभीर…

Gautam Gambhir On Team India Head Coach Post

वहीं, अब भारतीय टीम के नए हेड कोच से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अब तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह लेने में कोई आपत्ति नहीं है. इससे पहले राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के हेड कोच पद की रेस में प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

अंतरिम कोच की भूमिका में होंगे वीवीएस लक्ष्मण

Gautam Gambhir On Team India Head Coach Post

बताते चलें कि वीवीएस लक्ष्मण बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही जब तक राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच के नाम का एलान हो नहीं जाता. वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे.

वहीं, गौतम गंभीर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़े थे.

Also Read: Hardik Pandya Divorce: बुरे दौर से गुजर रहे पांड्या, पत्नी से तलाक की आई नौबत, देना पड़ेगा प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.