Indian Head Coach: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, KKR के साथ फेयरवेल की आई खबर

Gautam Gambhir New Indian Head Coach: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लंबे वक़्त से भारतीय टीम का अगले हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. ऐसे में BCCI जल्द ही नए हेड कोच का एलान कर सकती है.

Gautam Gambhir

आपको बता दें कि इन दिनों ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के लिए कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ फेयरवेल वीडियो बनवा लिया है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए दावेदार व्यक्ति को बाकी सबका साथ छोड़ना होता है. मतलब, आप टीम इंडिया को कोच करते वक़्त किसी दूसरी टीम या फ्रेंचाइज़ी के साथ कोच या किसी और रूप जुड़े नहीं रह सकते हैं. गौतम गंभीर 2024 के आईपीएल में केकेआर के मेंटॉर बने थे और उनकी मेंटॉरशिप में टीम ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.

Gautam Gambhir

सोशल मीडिया पर गंभीर की एक वीडियो पोस्ट कर बताया गया कि वह बीते शुक्रवार कोलकाता आए थे. और उन्होंने ईडन गार्डन में फ्रेंचाइज़ी के लिए फेयरवेल वीडियो रिकॉर्ड की. केकेआर को मेंटॉरशिप में ट्रॉफी जिताने के बाद गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं.

श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को मिल सकता है नया हेड कोच

Gautam Gambhir

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. विश्व कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाना था. इस दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के रूप में टीम के साथ गए. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब लक्ष्मण हेड के रूप में दिख रहे हों, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर जब हेड कोच को आराम दिया गया तब-तब एनसीए के हेड के इस ज़िम्मेदारी को संभाला है.

ज़िम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया जुलाई के आखिर में व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे खेले जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात को कंफर्म किया था कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच का एलान कर दिया जाएगा.

Also Read: Abhishek Sharma Record: जूनियर शर्मा ने तोड़ा सीनियर शर्मा का रिकॉर्ड, टीम इंडिया में आते ही बन गए ‘सिक्सर किंग’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.