Gautam Gambhir Salary: टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर को मिलेगी शानदार सैलरी और सुविधाएं

Gautam Gambhir Salary Perks and Benefits: टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर लम्बे समय से चल रहे अटकलों पर अब विराम लग गया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है. उनका कार्यकाल जुलाई-अगस्त में भारत के श्रीलंका दौरे से शुरू होगा.

Head Coach Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए मुख्य कोच की घोषणा कर दी गई है. गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं.

हेड कोच की सैलरी गौतम गंभीर की नई भूमिका में सबसे बड़ा आकर्षण उनकी सैलरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर की सालाना सैलरी करीब 10 करोड़ से 12 करोड़ रुपए होगी.

हेड कोच को मिलने वाले फायदे

Head Coach Gautam Gambhir

शानदार यात्रा और आवास नए हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर को आलीशान यात्रा और घर की सुविधाएं मिलेंगी. मुख्य कोच और टीम के सदस्य बिजनेस क्लास में विभिन्न स्थानों की यात्रा करेंगे और दुनिया के बेहतरीन होटलों में ठहरेंगे.

हेड कोच को डेली अलाउंस बीसीसीआई विदेशी दौरों के दौरान हेड कोच को डेली अलाउंस भी देता है. 2019 में इस अलाउंस को दोगुना करके 250 डॉलर (करीब 20,814.18 रुपए) प्रतिदिन कर दिया गया था.

हेड कोच की जिम्मेदारियां भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का लक्ष्य सभी फोर्मट्स में निरंतर सफलता के लिए एक “वर्ल्ड-क्लास” क्रिकेट टीम को डेवेलोप और मैनेज करना होगा. उनकी जिम्मेदारियों में विशेषज्ञ कोचों और सपोर्ट स्टाफ की एक टीम का नेतृत्व करना, उनकी भूमिकाएँ बांधना और उनके खेल की देख-रेख करना शामिल है.

गौतम गंभीर की संपत्ति गौतम गंभीर भारत के टॉप क्रिकेटरों में से एक हैं. जिन्होंने 2003 से 2016 तक टीम इंडिया के लिए खेला. रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की कुल संपत्ति लगभग 205 करोड़ रुपए है.

Head Coach Gautam Gambhir

गौतम गंभीर के करियर के आंकड़े गौतम गंभीर ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और उसके अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने वर्ल्ड टी20 2007 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं.

Also Read: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, इन दो जगहों पर हो सकते हैं मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.