Gautam Gambhir Vs Rohit Sharma: टीम इंडिया में फूट! थिंक-टैंक के बीच नहीं एक राय, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Gautam Gambhir Vs Rohit Sharma: पिछले दिनों न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट सबकुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा है.

Gautam Gambhir Vs Rohit Sharma

दरअसल, न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

जिसको लेकर बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की. बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी मौजूद रहे. लेकिन सवाल है कि इस मीटिंग के बाद क्या हुआ?

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठे या नहीं. लेकिन भारतीय थिंक टैंक गौतम गंभीर के साथ कई मुद्दों पर एकमत नहीं है.

ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन में गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा. लेकिन टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग हेड कोच के फैसले से खुश नहीं थे.

Gautam Gambhir Vs Rohit Sharma

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को शामिल किया गया है.

वहीं, बीसीसीआी की रिव्यू मीटिंग में भारत के हार के कारणों पर विस्तार से समीक्षा हुई. सूत्रों के मुताबिक, यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद तय थी. भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है. और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए.

बोर्ड जानना चाहेगा कि थिंक-टैंक (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं. इस वक्त गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. लिहाजा, वह मीटिंग में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुए थे.

Also Read: IND vs SA 1st T20: तूफानी शतक जड़ते ही संजू सैमसन ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.