Video: कपिल देव का हुआ अपहरण! गौतम गंभीर के ट्वीट से मचा बवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: साल 1983 के वर्ल्ड कप के विजेता, देश के महान क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का अपहरण हो गया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए गौतम गंभीर ने भी चिंता जताई है. हालांकि पूरा माजरा क्या है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो को लेकर फैंस की तरफ से तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.

गौतम गंभीर का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से गौतम गंभीर ने इस वीडियो को शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘क्या किसी और को भी यह क्लिप प्राप्त हुई? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं है और कपिल पाजी ठीक हैं!’

वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि कपिल देव को दो लोग पकड़कर धक्के मारते हुए किसी बिल्डिंग के अंदर ले जा रहे हैं. उन लोगों ने कपिल देव के हाथ-मुंह बांध रखे हैं. उनके मुंह पर कपड़ा बांध रखा है, ताकि वह चीख-चिल्ला न सकें. दोनों हाथों को भी पीठ के पीछे रस्सी से बांध रखा है. कपिल देव पूरी तरह से असहाय नजर आ रहे हैं.

हालांकि, इस वीडियो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे किसी विज्ञापन वगैरह के लिए शूट किया गया होगा. बहरहाल, इस वीडियो को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. यहां तक कि कपिल देव की के सोशल मीडिया अकाउंट से भी गौतम गंभीर की इस गंभीर चिंता वाली पोस्ट पर कोई रिप्लाई नहीं आया है.

 

Also Read: Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत को मिले 5 मेडल, शूटिंग में गाड़े झंडे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.