गौतम गंभीर हो सकते है टीम इंडिया के हेड कोच! छोड़ना पड़ सकता है यह पद
Sports News : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है। IPL की एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया कि गंभीर का कोच बनना लगभग तय है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को भी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। दूसरी ओर BCCI के नियमों के अनुसार अगर गंभीर टीम के हेड कोच बनते हैं, तो उन्हें KKR की मेंटरशिप छोड़नी पड़ेगी।
गौतम गंभीर ने कर दिया है आवेदन!
बता दें सोमवार (27 मई) को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी, जहां संभावना जताई जा रही है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं।
उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान नए हेड कोच का सिलेक्शन हो जाएगा, जहां उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान टीम इंडिया को ICC के 5 टूर्नामेंट खेलने हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल शामिल हैं।
Also Read : Major Records Break In IPL: इस आईपीएल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, छक्कों की बौछार के साथ मिले 12 शतकवीर