Gautam Adani की संपत्ति में गज़ब का उछाल, पिछले 6 दिनों में इतने हजार करोड़ बढ़ी

 Gautam Adani News : साल 2023 की शुरुआत के साथ मिले हिंडनबर्ग के झटके से अदाणी ग्रुप को साल का अंत करीब आने के साथ ही राहत मिलने लगी है. ग्रुप की कंपनियों में बीते एक हफ्ते से तेजी देखने को मिल रही है. इस बढ़त की मदद से गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 47 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है.

इस तेजी की मदद से हाल ही में गौतम अदाणी दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों में एक बार फिर से शामिल हो गए हैं. स्टॉक में आई तेजी से अन्य निवेशकों को भी फायदा मिला है, ग्रुप कंपनियों के निवेशकों की कुल संपत्ति इस तेजी के मदद से सिर्फ एक हफ्ते में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.

अडानी ग्रुप के लिए अच्छी खबर, ज्यादातर कंपनियों के शेयर में आया उछाल

सोमवार के कारोबार में अदाणी ग्रुप कंपनियों के स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला है. कारोबार के दौरान सभी स्टॉक 2 फीसदी से लेकर करीब 10 फीसदी के बीच बढ़े हैं. अदाणी एंटप्राइजेस सोमवार को 7 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. एक हफ्ते में स्टॉक में 13 फीसदी की बढ़त रही है.

इसके अलावा सोमवार के कारोबार में अदाणी ग्रीन 9 फीसदी से ज्यादा,अदाणी पोर्ट्स 6 फीसदी से ज्यादा, अदाणी एनर्जी और अदाणी पावर 5-5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.

निवेशकों की खरीद अदाणी ग्रुप के खिलाफ चल रहे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के कमेंट्स के बाद आई है. इन कमेंट्स पर निवेशकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो हिंडनबर्ग रिपोर्ट को खारिज नहीं कर रहे लेकिन उन्हें सबूत चाहिए और वो सिर्फ रिपोर्ट के आधार पर फैसला नहीं दे सकते. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसी कोई वजह भी नही है कि सेबी की जांच पर शक किया जाए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.