गौतम अडानी की मुसीबतें नहीं हो रही कम, सरकारी एजेंसियों ने फिर कसा शिकंजा
Sandesh Wahak Digital Desk: अडानी ग्रुप और गौतम अडानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहाँ ताजा मामला ग्रुप से जुड़ी ऑडिट फर्म का है। जिस पर सरकारी एजेंसी ने अपना शिकंजा कस लिया है, वहीं यह फर्म गौतम अडानी की 5 कंपनियों का ऑडिट करती है।
जानकारी के अनुसार नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी यानी एनएफआरए ने एसआर बाटलीबोई के खिलाफ जांच शुरू की है, वहीं एनएफआरए ने ऑडिट कंपनी से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की ऑडिट से जुड़ी फाइलों की डिमांड की है।
वहीं ऑडिट कंपनी से साल 2014 से अब तक की सभी ऑडिट फाइलों को देने के लिए कहा है, जहाँ अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एजेंसी की जांच कब खत्म होगी और इस जांच की जद में कौन—कौन आएगा।
दूसरी ओर इस मामले में अभी तक किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, बता दें ऑडिट कंपनी एसआर बाटलीबोई अडानी ग्रुप की 5 लिस्टेड कंपनियों का ऑडिट करती है, खास बात तो ये है कि ग्रुप का 50 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू इन्हीं पाच कंपनियों से है। जहाँ जनवरी के आखिरी हफ्ते में हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी, वहीं इस रिपोर्ट में ग्रुप की अकाउंटिंग पर गंभीर सवाल उठाए गए थे।
Also Read: दिल्ली सरकार ने मंत्रालयों में किया फेरबदल, आतिशी संभालेंगी अब यह विभाग