हिंडनबर्ग पर गौतम अडानी का जोरदार पलटवार, बोले- हमें नुकसान पहुंचाने…
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ अपनी रिपोर्ट 24 जनवरी, 2023 को जारी की थी। इस रिपोर्ट ने अडानी समूह को हिलाकर रख दिया। अडानी समूह को भारी नुकसान झेलना पड़ा था, जिसकी भरपाई कंपनी आज तक कर रही है। हिंडनबर्ग के हमले से छह महीने बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक बार फिर हिंडनबर्ग कंपनी पर जोरदार पलटवार किया है।
अडानी ने कही ये बातें
अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) 2023 में गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग पर जोरदार प्रहार करते हुए उसकी मंशा पर सवाल उठाए। गौतम अडानी ने एजीएम में शेयरधारकों और कंपनियों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए हिंडनबर्ग के हमले के पीछे की असली वजह बताई। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित थी। हमें नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की। हमारे ऊपर गलत और बेबुनियाद आरोप लगाए। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट गलत जानकारी और बेबुनियाद आरोपों का मेलजोल है। उनमें से अधिकांश 2004 से 2015 के बीच के हैं। अडानी समूह के खिलाफ निगेटिव माहौल बनाने की कोशिश की।
हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट
अडानी ने कहा कि शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपने मंसूबों और अपने फायदे के लिए हमारे खिलाफ गलत रिपोर्ट निकाली थी। इसकी टाइमिंग जानबूझकर वही रखी गई थी, जब हमारा फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) जारी किया गया था। हमने अपने निवेशकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए एफपीओ को वापस ले लिया। हमने निवेशकों के हितों की रक्षा करते हुए ऐसा फैसला लिया, ताकि उन्हें हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट का नुकसान न झेलना पड़े।
Also Read: गृहमंत्री ने जारी किया सहारा रिफंड पोर्टल, डेढ़ महीने में वापस होगा फंसा हुआ पैसा