Gautam Adani Retirement : 70 साल की उम्र में लेंगे सन्यास, जाने कौन संभालेगा उनका कारोबार

Gautam Adani Retirement News : अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 70 साल की उम्र में पद छोड़ देंगे। गौतम अडाणी अभी 62 साल के हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि वे 2030 के दशक की शुरुआत में अपने बेटों और भतीजों को ग्रुप का नियंत्रण सौंपने की योजना बना रहे हैं।

गौतम अडाणी ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में इस प्लान का खुलासा किया। गौतम अडाणी जब रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी- बेटे करण और जीत के अलावा भतीजे प्रणव और सागर वंशजों के अनुसार पारिवारिक ट्रस्ट के बराबर लाभार्थी बनेंगे।

62 साल के गौतम अडाणी 70 की उम्र में छोड़ेंगे पद- India TV Paisa

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी को उत्तराधिकारियों को ट्रांसफर करने का निर्देश देगा। इस मामले में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अडाणी ग्रुप से जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से इसका जवाब नहीं मिला।

अडाणी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी, अडाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि उनके छोटे बेटे जीत अडाणी, अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। वेबसाइट के अनुसार प्रणव अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडाणी, अडाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

अडाणी के बच्चों ने बताया कि जब गौतम अडाणी अपना पद छोड़ेंगे तो संकट या किसी बड़ी रणनीतिक कॉल की स्थिति में पूरा परिवार मिलकर फैसला लेना जारी रहेगा। ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में दोगुने से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.