Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कौन हैं टॉप-10 दौलतमंद भारतीय

Sandesh Wahak Digital Desk : 11.6 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani) एंड फैमिली मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्थान पर आ गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले साल हर पांच दिन में एक व्यक्ति अरबपति बना है।

हुरुन की रिपोर्ट में 31 जुलाई 2024 तक की वैल्थ कैलकुलेट की गई है। पहली बार शाहरुख खान ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani 2nd Richest Person

भारत के 10 सबसे अमीर लोग

  • गौतम अडानी एंड फैमिली 11,61,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप पर हैं।
  • मुकेश अंबानी ने 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में दूसरा शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनकी नेटवर्थ 10,14,700 करोड़ रुपये है।
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर एंड फैमिली इस साल तीसरे स्थान पर रहे हैं। उनकी संपत्ति 3,14,000 करोड़ रुपये है।
  • वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पुनावाला एंड फैमिली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 2,89,800 करोड़ रुपये है।
  • इसके बाद भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप शांघवी हैं। उनकी नेटवर्थ 2,49,900 करोड़ रुपये है।
  • छठे स्थान पर 2,35,200 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली हैं।
  • सातवें स्थान पर हिंदुजा ग्रुप के गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली हैं। इनकी नेटवर्थ 1,92,700 करोड़ रुपये है।
  • आठवें स्थान पर ऐवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली हैं। इनकी नेटवर्थ 1,90,900 करोड़ रुपये है।
  • नौवें स्थान पर 1,90,700 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ विप्रो के अजीम प्रेमजी एंड फैमिली हैं।
  • दसवें स्थान पर 1,62,800 करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बजाज ऑटो के नीरज बजाज एंड फैमिली हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.