Lucknow: बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में एसटीएफ ने 20 नवंबर 2024 को एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। एसटीएफ ने गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से फर्जी दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य आपराधिक सामग्रियां बरामद कीं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

मो. आरिफ पुत्र मो. उमर (निवासी वरावन कला, लखनऊ)

मो. वाशिल पुत्र मो. आरिफ (निवासी अमीनाबाद, लखनऊ; हाल निवासी आशियाना अपार्टमेंट, लखनऊ)

शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व. सूरजवली सिंह (निवासी सिरकोहिया, सीतापुर)

अर्पित श्रीवास्तव पुत्र स्व. विनोद कुमार श्रीवास्तव (निवासी कनकसिटी, आलमनगर, लखनऊ)

बरामदगी:

13 मोबाइल फोन

4 फर्जी आधार कार्ड

1 फर्जी पैन कार्ड

15 एटीएम कार्ड

5 बैंक पासबुक

4 चेकबुक

2 बुलेट मोटरसाइकिल

1 वैगनआर कार

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों को 19 नवंबर 2024 को रात 10:35 बजे लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में पिकप भवन तिराहे के पास से पकड़ा गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंकों में खाते खुलवाते थे और जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हाउसिंग लोन के लिए आवेदन करते थे। वे बैंक और फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों व सर्वेयरों की मिलीभगत से लोन स्वीकृत करवा लेते थे। ठगी के पैसों से कुछ किस्तें चुकाकर कंपनियों को भ्रमित करते थे और फिर गायब हो जाते थे।

अभियुक्तों ने अब तक 25-30 फर्जी होम लोन पास कराए हैं, जिनमें “होम फर्स्ट”, “पिरामल फाइनेंस”, “गृह शक्ति हाउसिंग” और “हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस” जैसी कंपनियां शामिल हैं। गिरोह ने लगभग 5 करोड़ रुपये की ठगी की है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

मो. आरिफ: केस नंबर 788/17, धारा 467, 468, 471, 406, 420 (थाना हजरतगंज, लखनऊ)

मो. वाशिल: केस नंबर 67/15, धारा 419, 420, 467, 468, 471 (थाना वजीरगंज, लखनऊ)

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ की यह कार्रवाई वित्तीय अपराधों को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Also Read: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, जिंदा जली दिव्यांग किशोरी, परिवार में मचा कोहराम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.