UP कॉप एप से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट
UP News : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो यूपी कॉप एप के जरिये जानकारी जुटाकर लोगों से ठगी के कारनामे को अंजाम देता है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी-एमपी बॉर्डर से पुलिस ने इस सिलसिले में धीरेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह यूपी कॉप एप पर अपलोड होने वाले केस की जानकारी जुटा कर पीड़ितों से ठगी करता है। सम्बंधित व्यक्ति को एफआईआर को लेकर गिरोह के सदस्य पुलिसकर्मी बनकर धमकाते हैं और केस सेटल करने की बात कहकर उनसे लाखों रुपयों की वसूली कर लेते हैं। यूपी के बरेली समेत कई शहरों में ऐसे मामले सामने आये हैं। ज्यादातर केस में ट्रेस की गई कॉल की लोकेशन मध्यप्रदेश की निकली है।
नोएडा पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है उसने नोएडा और गाजियाबाद में कई लोगों को पुलिसकर्मी बनकर ठगा है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर -63 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – UP News : मुख्तार के बेटे अब्बास को HC से बड़ी राहत, जमीन बैनामा मामले में मिली जमानत