Gadar 2 पहुंची संसद, 3 दिनों की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
Sandesh Wahak Digital Desk: सनी देओल और अमीषा पटेल की 22 साल बाद बड़े पर्दे पर गदर 2 के साथ ज़ोरदार वापसी हुई है, इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है और अभी भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। वहीं फिल्म की सफलता के बीच नई संसद में इसकी स्क्रीनिंग की खबर से मेकर्स फूले नहीं समा रहे हैं, जहाँ गदर 2 के निर्देशक ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट के ज़रिए दी है।
ASP is thrilled to get an email about screening #gadar2 in the new Parliament building at Balayogi auditorium for three days beginning today (August 25), for members n vice president .. n others
What an honour for Team #gadar2 🙏😊 pic.twitter.com/RUn0PzK024— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 25, 2023
जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा ने शुक्रवार गदर 2 का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि नई संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में गदर 2 की स्क्रीनिंग का ईमेल मिलने से एएसपी (अनिल शर्मा फिल्म्स) बहुत खुश है। इसके साथ ही इस स्क्रीनिंग की शुरुआत आज हो रही है और ये 3 दिनों तक चलेगी, जहाँ यह स्क्रीनिंग सांसदों, उपराष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए हो रही है।
दूसरी ओर गदर की टीम के लिए ये गर्व की बात है, बता दें फिल्म जिस तरह से कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही है उससे हैरानी नहीं है कि सभी इसे देखना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार सनी देओल सांसद हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि उनके साथी जानने चाहते हैं कि उन्होंने कैसा काम किया है। वहीं पहले दिन फिल्म के पांच शो चलाए जा रहे हैं, यह ऐतिहासिक है कि पहली बार लोकसभा और नई संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है।
Also Read: Dream Girl 2 देखने जाने से पहले पढ़ लें यह पब्लिक रिव्यू, आखिर कैसी है फिल्म