G20 Summit: शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने इटली, पुर्तगाल और नॉर्वे के प्रमुखों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
G20 Summit: रियो डी जेनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक की।
पीएम मोदी और मेलोनी की बातचीत में मुख्य बिंदु
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक में रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने संस्कृति, शिक्षा और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच की दोस्ती वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात को ‘रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने वाली’ करार दिया। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने ‘भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29’ का स्वागत किया, जिससे दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी जी20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा कि राष्ट्रपति सुबियांतो से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई।
पुर्तगाल और नॉर्वे के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल और नॉर्वे के नेताओं से भी मुलाकात की। इन बैठकों में व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन और सतत विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। पीएम मोदी की इन मुलाकातों का उद्देश्य भारत की वैश्विक साझेदारी को मजबूत करना और विश्व स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाना है।
Also Read: Improvement in India-China Relations: मोदी-जिनपिंग के बीच बनी आम सहमति लागू करने को तैयार चीन