G-20 Summit: बापू की समाधि पर नेताओं ने झुकाये सिर, जानें आज के अपडेट
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में G-20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन हैं, वहीं आज वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन है। जहाँ शिखर सम्मेलन के समापन पर ब्राजील को अध्यक्षता ट्रांसफर होगी, वहीं कल शिखर सम्मेलन में 112 मुद्दों पर सहमति बनी थी।
G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, UK PM Rishi Sunak at Delhi's Rajghat after paying homage to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/nhSpaYY7uN
— ANI (@ANI) September 10, 2023
इसके साथ ही आज नई दिल्ली घोषणापत्र का ऐलान किया जाएगा, दूसरी ओर बापू की समाधि पहुंच सभी जी 20 के सदस्यों ने महात्मा गांधी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बापू की समाधि राजघाट पर पहुँचे, जहाँ जो बाइडेन का पीएम मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, वहां पीएम मोदी काफी देर तक बाइडेन से बात करते हुए भी नज़र आए। इसके साथ ही जापान के पीएम फुमियो किशिदा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे, यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।