दिल्ली की दोस्ती, मायानगरी में प्रेम और अंजाम मौत… गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने किया सुसाइड

Sandesh Wahak Digital Desk: निजी जीवन के खटास भरे रिश्ते ने एक उभरती प्रतिभा को काल के गाल में समा दिया. दरअसल, गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली, जिन्होंने अपनी मेहनत से न केवल परिवार बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया था. वो अब हमारे बीच नहीं रहीं.

आपको बता दें कि गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई के पवई इलाके में संदिग्ध हालात में मौत ने सभी को झकझोर दिया है.

Srishti Tuli

25 साल की सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थीं. और अपने किराए के फ्लैट में रहती थीं. बीते सोमवार सुबह उनका शव उनके कमरे में मिला. पुलिस ने इस मामले में सृष्टि के 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है.

पायलट बनने वाली गोरखपुर की पहली महिला

Srishti Tuli

आपको बता दें कि सृष्टि तुली एयर इंडिया में पायलट बनने वाली गोरखपुर की पहली महिला थीं. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया था. परिजनों का आरोप है कि आदित्य पंडित, जो खुद पायलट बनने की तैयारी कर रहा था. सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार करता था. परिजनों ने बताया कि आदित्य उन्हें ब्लैकमेल भी करता था.

आदित्य पंडित से सृष्टि तुली की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी. दोनों कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे. तब तुली द्वारका में रहती थी. जिसके बाद उसकी जॉब लग गई. पिछले साल जून में वह मुंबई आ गई थी.

युवती के चाचा विवेक कुमार तुली की गोरखपुर में गैस एजेंसी है. उन्होंने पंडित के खिलाफ आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि काम की वजह से तुली अपनी बहन की सगाई में भी नहीं आ सकी थी.

सृष्टि ने आदित्य को फोन कर सुसाइड की दी धमकी

Srishti Tuli

पुलिस के अनुसार, रविवार को सृष्टि और आदित्य के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद आदित्य रात एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इसके बाद सृष्टि ने उसे फोन कर आत्महत्या की धमकी दी थी. जब आदित्य वापस लौटा, तो उसने पाया कि सृष्टि का कमरा अंदर से बंद था.

चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोला गया, तो सृष्टि बेहोश हालत में मिलीं. इसके बाद आनन-फानन आदित्य सृष्टि को सेवन हिल्स अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजन बोले- आत्महत्या नहीं, हत्या हुई

Srishti Tuli

वहीं, पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने ने बताया कि आदित्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लिया है. सृष्टि का फोन जांच के लिए लैब भेजा गया है.

परिजनों का कहना है कि आरोपी उससे बुरा बर्ताव करता था. वह उस पर सार्वजनिक तौर पर चिल्लाता था. नॉनवेज भी नहीं खाने देता था. तुली उससे बहुत प्यार करती थी. लेकिन बुरे बर्ताव से वह तंग आ गई. वहीं, परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला बताया है.

गोरखपुर के प्रतिष्ठित परिवार से थीं सृष्टि

Srishti Tuli

आपको बतादें कि सृष्टि तुली गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार से थीं. उनके दादा साल 1971 की भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे, और उनके चाचा सेना में सेवा दे चुके हैं. सृष्टि ने गोरखपुर का नाम रोशन करते हुए पायलट बनने का सपना पूरा किया था. हालांकि, इस घटना के बाद अब उनके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

Also Read: लखनऊ पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 8 बाइकें बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.