UP Free Ration: यूपी में आज से मिल रहा फ्री राशन, जानें किसे मिलेगा कितना अनाज
Free Ration in UP: यूपी में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे लोगों को गुरूवार (12 अक्टूबर) से फ्री राशन (Free Ration) मिलना शुरू हो गया है. इस दौरान दो तरह के लाभार्थियों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है. इसमें अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम और पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से राशन वितरण होगा.
वहीं, अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल और पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 2 किलोग्राम गेहूं व 3 किलोग्राम चावल मिलेगा. यूपी के सभी जनपदों में अक्टूबर माह का फ्री राशन वितरण 12 से 25 तारीख तक चलेगा.
बता दें कि सभी जनपदों की कोटे की दुकानों में वितरित होने वाला अक्टूबर माह का फ्री राशन (Free Ration in UP) दो दिन पहले ही पहुंच गया था. शासन की ओर से सभी जिला स्तर के अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना के तहत अक्टूबर में अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलेगा.
आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से गेहूं और चावल प्राप्त न करने वाले कार्डधारक वितरण की अंतिम तारीख तक मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं.
राशन वितरण के दौरान अक्सर कोटेदार द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत सामने आती रही है. लिहाजा, इस बार राशन वितरण में धांधली को रोकने के लिए सभी ब्लाकों में नोएड अधिकारी नामित किए गए हैं. उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के फौरन बाद राशन प्राप्त कर लें. अगर कोई कोटेदार राशन न दे, तो संबंधित अधिकारी से शिकायत करें.
बता दें कि कोरोना काल से लगातार फ्री राशन का वितरण सरकार कर रही है. पिछले आदेश के मुताबिक, नवंबर तक फ्री राशन का वितरण होना है. लेकिन, अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए इसके आगे जारी रहने की पूरी संभावना है.
Also Read: ‘मत करें चिंता, दूर होगी सबकी पीड़ा’ सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं