फ्रांस: देश में जारी हैं हिंसक प्रदर्शन, 1300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: फ्रांस में कई दिनों से जारी हिंसा अब बढ़ती ही जा रही है, जिसके बाबत जानकारी देते हुए फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा कि पुलिस की गोलीबारी में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत के बाद चौथी रात व्यापक विरोध प्रदर्शन के दौरान देशभर में 1,311 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं सरकार ने हिंसा रोकने के लिए देश भर में 45,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जहाँ रातभर युवा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हुई। विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने करीब 2,500 दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
दूसरी ओर नैनटेरे के उपनगर में पुलिस की गोलीबारी में मंगलवार को मारे गए किशोर नाहेल को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।