बठिंडा Military Station पर गोलीबारी से चार लोग हताहत, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने (Military Station) पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने (Military Station) पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई। सेना के अनुसार, गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद तुंरत जवाबी कार्रवाई की गई।
सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया। मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है। गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
पंजाब मुख्यालय दप कमांड ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज तड़के घटी, जब पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुई सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Military Station पर फायरिंग की घटना को लेकर 2 दावे
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मिलिट्री स्टेशन के भीतर जाने की परमिशन नहीं दी गई है। कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई है। ऐसे में इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई और फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था।
बठिंडा के एसएसपी ने इस हमले के आतंकवादी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि यह जवानों की आपसी फायरिंग हो सकती है।हालांकि, सेना या पुलिस ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, जिससे इस घटना के आतंकी हमला होने या फिर आपसी फायरिंग को लेकर स्थिति साफ हो सके। सूत्रों के हवाले से ही जानकारियां आ रही हैं।
खबर अपडेट जारी है…
Also Read: AAP का बढ़ा कद, TMC समेत कई पार्टियों से छिना ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा