किश्तवाड़ में एक तंबू पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह चीड़ का पेड़ एक तंबू पर गिरने से घुमंतू समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह चीड़ का पेड़ एक तंबू पर गिरने से घुमंतू समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक घटना केशवन में भालना वन क्षेत्र में हुई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ कर तंबू पर गिर गया।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल का कहना है कि वनीय क्षेत्र में खानाबदोश परिवार द्वारा लगाए गए तंबू पर चीड़ का पेड़ गिर गया। आज तड़के इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह परिवार अपनी भेड़-बकरियों के साथ दाचन की ओर जा रहा था लेकिन भारी बारिश के कारण उन्हें भालना के जंगल में रुकना पड़ा। किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इन लोगों ने गवायीं जान
वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहती सरकार, कानून के अनुसार…
रामनवमी पर रामेश्वरम पहुंचे PM मोदी, नए पंबन रेल ब्रिज का…
देवांश यादव ने कहा, पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। शवों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से परिवार को 50,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की गई है। जान गंवाने वाले लोग कठुआ जिले के गठी-बरवल से थे।
आसपास के परिस्थितियों की होगी गहन जांच
इस दुखद घटना के जवाब में, अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की है। स्टेशन हाउस ऑफिसर किश्तवाड़, आबिद बुखारी ने घटना से संबंधित एक मामला दर्ज करने की पुष्टि की है। इस कदम का उद्देश्य सभी प्रासंगिक कारकों की व्यापक जांच सुनिश्चित करते हुए घातक घटना के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच शुरू करना है।