छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, एक हेड कांस्टेबल शहीद

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर था तभी नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी थमने के बाद घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल तथा सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गई।

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सल रोधी अभियान शुरू किया गया था और इसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिलों की डीआरजी टीमें शामिल हुईं। तो वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।

साय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में पुलिसकर्मी की मौत होने पर दुख जताया।

उन्होंने कहा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं और जब तक यह समस्या खत्म नहीं हो जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

Also Read: UP News: बीजेपी विधायक ने जताई हत्या की आशंका, अखिलेश यादव बोले- आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.