मनु भाकर और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
Dhyanchand Khel Ratna Award 2025 : ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी। खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर और शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा।
मनु भाकर और चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के अलावा हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं हैं।
22 साल की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनीं थी।
टोक्यो ओलंपिक में हॉकी कप्तान हमरनप्रीत ने भारतीय हॉकी टीम को लगातार दूसरा ब्रॉन्ज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं, 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने और पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जिताने में अहम रोल अदा किया।
चौथे खेल रत्न अवॉर्ड विजेता पैरा हाई-जंपर प्रवीण हैं, जो पेरिस पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। दिग्गज एथलीट सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर का नाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। सभी एथलीट 17 जनवरी के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यान खेल रत्न अवॉर्ड ग्रहण करेंगे।