जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान का निधन, लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे हीथ स्ट्रीक

Sandesh Wahak Digital Desk: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार को निधन हो गया है. हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि 3 सितंबर को तड़के सुबह हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. वहीं, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर जॉन रेनी ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्ट्रीक का निधन उनके फार्म पर माटाबेलेलेलैंड में हुआ.

Image

हीथ स्ट्रीक का करियर

हीथ स्ट्रीक की गिनती जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटरों में होती है. वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने का दम रखते थे. हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट मैच खेले और 22.35 की औसत से 1990 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 216 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वहीं, वनडे में हीथ स्ट्रीक ने 2943 रन बनाए हैं और 239 विकेट लिए हैं.

Heath Streak Death
Heath Streak

संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग भी की. वह जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के कोच रहे. इसके अलावा, वह आईपीएल में भी कोचिंग कर चुके थे. वह आईपीएल में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल रहे. उन्होंने गुजरात लायंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई.

हीथ स्ट्रीक के रिकॉर्ड्स

हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 100 विकेट लिए. वह अपने देश के पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने टेस्ट में 100 विकेट और 1000 विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके अलावा, वह अपने देश के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे में 200 विकेट लिए हैं और 2000 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 1993 में डेब्यू किया था और साल 1999-2000 में टीम के कप्तान बनाए गए थे.

 

Also Read: Hockey 5s Asia Cup 2023: हॉकी में पाकिस्तान को हराया, एशिया कप फाइनल 2-0 से जीता भारत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.