UCC पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, ‘प्रतीक्षा कीजिए, प्रक्रिया जारी है’

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के मुद्दे पर प्रक्रिया जारी है और लोगों को इसके परिणाम का इंतजार करना चाहिए।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यूसीसी को जल्द लागू करने के बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जवाब दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि समान नागरिक संहिता सत्तारूढ़ पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘इंतजार करना चाहिए। एक प्रक्रिया चल रही है। आपको इसके परिणाम का इंतजार करना चाहिए’।

विधि आयोग ने 13 जून को एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से इस विवादास्पद मुद्दे पर लोगों की राय मांगी थी, जिसके बाद यूसीसी सुर्खियों में आ गया है।

दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा?

समान नागरिक संहिता लंबे समय से भाजपा के तीन प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भोपाल में समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत करते हुए सवाल किया था कि ‘‘दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा?’’ उन्होंने कहा था कि इस संवेदनशील मुद्दे पर मुसलमानों को उकसाया जा रहा है।

विपक्षी पार्टियों ने समान नागरिक संहिता से जुड़ी टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद से अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद के दावे के बारे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2014 और 2019 में भी ऐसा ही दावा किया था लेकिन नतीजे सबके सामने हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि लालू यादव को अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामलों के बारे में चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Also Read : Maharashtra Politics: राउत का दावा, बोले- शिंदे गुट में शुरू हुआ विद्रोह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.