पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, तीन साल की सजा का ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर पाकिस्तान से है, जहाँ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरी ओर सजा मिलने के बाद इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जहाँ इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान के खिलाफ तोशाखाना मामले में लगे आरोपों को सही पाया है।
वहीं ठीक इसके बाद कोर्ट ने इमरान को तीन साल की सजा सुनाई है, जहाँ अदालत की तरफ से इमरान खान के ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बेइमानी दिखाई है, बता दें इमरान खान भ्रष्टाचार के इस मामले में लंबे समय से सुनवाई का सामना कर रहे थे।
वहीं ट्रायल कोर्ट का फैसला आने के बाद इमरान का राजनीतिक करियर भी खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर पीटीआई प्रमुख इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने पहले फैसला आने के बाद अरेस्ट वारंट जारी किया। वहीं पुलिस को तुरंत इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया, इसके बाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर के जमां पार्क में मौजूद उनके घर पहुंची और उन्हें अरेस्ट किया गया।