पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, इस दिन हुई थी गिरफ्तारी

Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक की एक अदालत ने जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां अश्लील वीडियो मामले में फंसे रेवन्ना को पुलिस ने 31 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपों के बाद से विदेश में रह रहे रेवन्ना जैसे ही बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर लैंड किए, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

दूसरी ओर मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को रेवन्ना की और हिरासत की मांग नहीं की। बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्वल रेवन्ना आरोपों के घेरे में आए, वहीं इस दौरान ही अश्लील वीडियो वायरल हुआ, वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार हरकत में आ गई और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।

एसआईटी ने उन्हें तलब किया लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए, इसके बाद पता चला कि राजनयिक पासपोर्ट पर रेवन्ना जर्मनी फरार हो गए। परिवार और राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद रेवन्ना 31 मई को भारत लौटे जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

Also Read : इस तारीख से शुरू हो सकता है 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र, जानिए क्या क्या होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.