Lalit Modi On Shashi Tharoor: IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने शशि थरूर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उनकी पत्नी…

Lalit Modi On Shashi Tharoor: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Lalit Modi On Shashi Tharoor

दरअसल, शशि थरूर पर ललित मोदी ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा है कि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने पूर्व IPL फ्रैंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) में गैरकानूनी ढंग से 25 प्रतिशत हिस्सेदारी ली हुई थी.

 

Lalit Modi On Shashi Tharoor

उनका कहना है कि सुनंदा नाम की महिला को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुफ्त में दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि जब कोच्चि टस्कर्स केरल के मालिकों की लिस्ट देखी तो वे चौंक उठे थे. यह नाम शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का था.

ललित मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, “टीम के 50 मिलियन डॉलर के एग्रीमेंट में सुनंदा पुष्कर का योगदान जीरो रुपये था. फिर भी उन्हें टीम की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुफ्त में देने की बात कही गई. एक और चौंकाने वाली बात, टीम के रेवेन्यू का 15 प्रतिशत भाग सुनंदा के पास जाने वाला था. मैंने कहा कि मैं इस एग्रीमेंट पर साइन नहीं करूंगा. इसके तुरंत बाद मेरे पास शशि थरूर का कॉल आता है.

Lalit Modi On Shashi Tharoor

उन्होंने मुझसे कहा, ‘सुनंदा पुष्कर के बारे में पूछने की हिम्मत मत करना, यदि तुमने ऐसा किया तो कल ही तुम्हारे यहां ईडी की रेड पड़वा दूंगा. इनकम टैक्स तुम्हें धर लेगा और जेल हो जाएगी.’

कोच्चि टस्कर्स केरल का इतिहास

Lalit Modi On Shashi Tharoor

कोच्चि टस्कर्स केरल टीम साल 2010 में बनी थी. लेकिन उससे अगले साल ही इसे समाप्त कर दिया गया. साल 2010 में कोच्चि टस्कर्स के मैनेजमेंट ने BCCI से शिकायत करते हुए बताया कि ललित मोदी उन्हें परेशान कर रहे हैं.

कोच्चि की टीम केवल एक सीजन खेली थी. और IPL 2011 में वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी. जहां तक ललित मोदी का विषय है, तो कोच्चि टीम की शिकायत के बाद BCCI ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी समेत 22 आरोपों के कारण सस्पेंड कर दिया था.

Also Read: ICC Rankings: बूम-बूम बुमराह… इन दिग्गजों को पीछे छोड़ बनें वर्ल्ड नंबर-1

Get real time updates directly on you device, subscribe now.