पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Cricketer Bishan Singh Bedi Passesd Away: भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है, बता दें बेदी 77 साल के थे। जानकारी के अनुसार बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी थे और उन्होंने 250 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिये थे, वहीं बेदी ने 1967 से 1979 के बीच 12 साल में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले थे।

इस दौरान उन्होंने कई मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी, बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की मशहूर चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे थे।

वहीं इनका जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वह बाएं हाथ के स्पिनर थे। इसके साथ ही उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी, उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया था।

Also Read: PAK vs AFG: उलटफेर से बचना चाहेगी पाकिस्तान, कड़ा संघर्ष दिखने के आसार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.