पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई गिरफ्तार, 7 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का परिवार मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है.

दरअसल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Virender Sehwag

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद सहवाग का चेक बाउंस का मामला अदालत में चल रहा है. अहम बात यह है कि यह मामला 7 करोड़ रुपए से जुड़ा है. उन्हें अदालत में पेश न होने पर भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है.

वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद को चंडीगढ़ की मनीमाजरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनका 7 करोड़ रुपए का चेक बाउंस मामला अदालत में चल रहा है. उन्हें इस मसले को लेकर कोर्ट में पेश होना था.

लेकिन वे वहां पेश नहीं हुए. इस वजह से भगोड़ा करार दे दिया गया था. एक खबर के मुताबिक, उन्हें गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया. यहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विनोद सहवाग को कब मिलेगी जमानत

Virender Sehwag

रिपोर्ट्स की मानें, तो विनोद सहवाग के वकील ने जमानत की याचिक दायर की थी. लेकिन फिलहाल, जमानत नहीं मिल सकी है. विनोद की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला हो सकता है. वे फिलहाल पुलिस हिरासत में ही रहेंगे.

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग की फैमिली में कुल चार भाई और बहन हैं. सहवाग की बहनें उनसे बड़ी हैं. जबकि विनोद उनसे छोटे हैं.

टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं सहवाग

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 8273 रन बनाए हैं. वे वनडे में एक दोहरा शतक और 15 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 96 विकेट भी झटके हैं.

जबकि सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 6 दोहरे शतक और 23 शतक लगा चुके हैं. सहवाग ने टेस्ट 40 विकेट भी लिए हैं.

Also Read: ICC Champions Trophy Final: दुबई की पिच किसे करेगी मदद, टॉस होगा बेहद अहम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.