वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले पूर्व कप्तान जेसन होल्डर- आज नहीं तो कल यह होना था
Sandesh Wahak Digital Desk : इस बार के वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज की टीम नजर नहीं आयेगी, वहीं 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वालिफायर में हार के बाद कप्तान शाई होप ने कहा कि खिलाड़ियों ने हर बार अपना 100% नहीं दिया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तैयारी भी अच्छी नहीं थी।
वहीं टीम के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि खिलाड़ियों को इलाकाई मानसिकता से बाहर निकलना होगा। इसके साथ ही अपने लिए नहीं, बल्कि टीम की तरह एकजुट होकर खेलना होगा। बोर्ड में दिक्कतें हैं, वहीं जो हुआ, वो आज नहीं तो कल, होना ही था। बता दें कि होल्डर का इशारा 6 एसोसिएशन से मिलकर बने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर था।
आगे उन्होंने कहा कि खिलाड़ी टीम से पहले अपने एसोसिएशन और इलाके के बारे में सोचते हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज बोर्ड में बारबाडोस, गयाना, जमैका, लीवार्ड आईलैंड, त्रिनिदाद & टोबैगो और विंडवार्ड आईलैंड आते हैं।
Also Read: पूर्वोत्तर क्षेत्र को हराकर उत्तर क्षेत्र दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा, दर्ज की बड़ी जीत