Lucknow: बसपा के पूर्व सांसद फजलुर्रहमान सपा में हुए शामिल, बोले- अखिलेश के विजन को देखकर पार्टी में आया
Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता रहे फजलुर्रहमान (Fazlur Rahman) ने गुरुवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। फरलुर्रहमान के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी सपा में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि हाजी फजलुर्रहमान ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीते। उन्होंने बीजेपी के राघव लखनपाल और कांग्रेस के इमरान मसूद को चुनाव हराया था। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसको लेकर हाजी फजलुर्रहमान के समर्थकों में नाराजगी देखी जा सकती थी। हालांकि अचानक हाजी फजलुर्रहमान का सपा में जाना बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सहारनपुर से बसपा से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि ‘अखिलेश यादव से पिछली बार लोकसभा मे मुलाकात हुई। मुझे वहां अखिलेश ज़ी को करीब से देखने का मौका मिला। आम लोगों के साधारण इंसान हैं अखिलेश जी। सपा की पॉलिसी और अखिलेश के विज़न को देखकर पार्टी मे शामिल हो रहा हूं। हम लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश ज़ी की सेवा कर सके इस उद्देश्य से सपा मे शामिल हो रहे हैं’।
Also Read: मुरादाबाद में बस ने मारी कार को जोरदार टक्कर, तीन बेटों समेत पिता की दर्दनाक मौत