AAP के पूर्व विधायक ने थामा BJP का दामन, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण हुए थे सस्पेंड
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने आज कई नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर आप के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
आपको बता दें कि लक्ष्मीनगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में नितिन त्यागी ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
पिछले दिनों लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के खिलाफ गतिविधियां करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने नितिन त्यागी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. आप के पूर्व विधायक नितिन त्यागी को सस्पेंड करने के पीछे का कारण लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां एक बड़ा कारण था.
गोपाल राय ने किया था सस्पेंड
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने जब उन्हें सस्पेंड किया था. उस समय पत्र में कहा था कि नितिन त्यागी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक उन्हें प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड करने का निर्णय लिया है.
सीएम केजरीवाल की स्कीम का किया था विरोध
दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को हर महीने हजार रुपए देने का ऐलान किया था. जिस पर नितिन त्यागी ने अपना विरोध दर्ज कराया था. और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल करके इस योजना से अपने आप को अलग किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि लक्ष्मी नगर से पूर्व AAP विधायक नितिन त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की स्कीम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी झूठा प्रचार कर रही है. नितिन त्यागी ने महिलाओं के लिए AAP की स्कीम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठा प्रचार कर रही है.