विदेश मंत्री जमीर: भारत और मालदीव के बीच दूर हुईं गलतफहमियां, राष्ट्रपति मुइज्जू जल्द करेंगे भारत दौरा
माले: मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने हाल ही में यह दावा किया है कि भारत और मालदीव के बीच पिछले कुछ समय से चल रही कड़वाहट अब खत्म हो गई है। श्रीलंका दौरे के दौरान जमीर ने बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शासन के शुरुआती दिनों में भारत और मालदीव के रिश्तों में मुश्किलें आई थीं, लेकिन दोनों देशों ने अब आपसी ‘गलतफहमियां’ सुलझा ली हैं।
जमीर ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति मुइज्जू के द्वारा मालदीव से भारतीय सैनिकों की टुकड़ी हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मालदीव, भारत और चीन दोनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा है। जमीर ने कहा, “हमारे भारत और चीन से अच्छे रिश्ते हैं और दोनों देशों ने मालदीव का समर्थन करना जारी रखा है।”
भारत-मालदीव संबंधों में आई थी तल्खी
राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन की तरफ झुकाव रखने वाला माना जाता है, और उनके सत्ता में आने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव देखने को मिला। मुइज्जू ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद भारत से मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए यह मसला हल हुआ और सैनिकों की जगह तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई।
इसके अलावा, मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से भी दोनों देशों के संबंधों में खटास आई थी। हालांकि, मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इन टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया था और बाद में संबंधित मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया था।
जल्द होगी मुइज्जू की भारत यात्रा
जमीर ने बताया कि राष्ट्रपति मुइज्जू जल्द ही भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। उन्होंने मालदीव की आर्थिक चुनौतियों को ‘अस्थायी’ बताते हुए कहा कि मालदीव की सरकार बिना अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की सहायता के ही वित्तीय चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध है। मालदीव इस समय 40.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज में है, लेकिन जमीर ने विश्वास जताया कि चीन और भारत जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के माध्यम से देश इन चुनौतियों से निपटने में सफल होगा। बता दे, यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने मालदीव की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जताई है।
Also Read: पाकिस्तान में विवाद के चलते 13 लोगों की जहर से मौत, परिवार को पिला दिया गया जहरीला दूध