मार्केट में इस हफ्ते बेहतर तेजी का अनुमान, यह तय करेंगे बाजार की चाल
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर कारोबार जगत से जुडी हुई है, जहाँ भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। जानकारी के अनुसार अपकमिंग वीक में RBI मॉनेटरी पॉलिसी एक्शन, डोमेस्टिक मैक्रो इकोनॉमिक, डेटा FII इनफ्लो और ग्लोबल ट्रेंड्स पर बाजार की कड़ी नजर रहेगी।
वहीं अप्रैल में महंगाई में आई कमी और जनवरी-मार्च के GDP की ग्रोथ रेट में बढ़त को देखते हुए सबका मानना है कि 6 जून से शुरू होने वाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में ब्याज दरों पर यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला लिया जा सकता है, वहीं इससे बाजार में काफी फर्क पड़ने वाला है।
इसके साथ ही पिछले हफ्ते के दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 1045 करोड़ रुपए की बिकावाली की है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या घरेलू फंडों की बिकवाली और बढ़ेगी।
Also Read: खनन को टिकाऊ बना रही सरकारी कंपनियां, कर रही ये उपाय