Flipkart UPI Service : शॉपिंग के साथ भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने UPI सर्विस शुरू की
Flipkart UPI Service : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस को शुरू कर दिया है। दूसरी ओर इसके शुरू हो जाने से यूजर्स इसके जरिए QR कोड की मदद से पेमेंट कर सकेंगे। वहीं इसमें यूजर्स बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बता दें कंपनी ने इसके पहले ऑर्डर पर 25 रुपए डिस्काउंट दिया है, वहीं इस सेवा को शुरू करने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक से हाल में ही पार्टनरशिप की है। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –
यूजर्स को होगा यह फायदा | Flipkart UPI Service Benefits
इस नई सुविधा की जानकारी कंपनी के चीफ कॉर्पोरेट ऑफिसर रजनीश कुमार ने देते हुए बताया कि कंपनी का अपना UPI उसके 50 करोड़ रजिस्टर्ड ग्राहक और 14 लाख सेलर्स को सीधा लाभ पहुंचाएगा।
दूसरी ओर इसके जरिये दूसरे थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल और अमेजन-पे पर से डिपेंडेंसी कम होगी। वहीं इसे आप रुपे क्रेडिट कार्ड से भी लिंक कर सकेंगे। इसके अलावा टाटा न्यू, मेक माय ट्रिप और व्हाट्सएप पहले से अपनी UPI सर्विसेज चालू कर चुके हैं।
ऐसे लीजिये इस सर्विस का लाभ –
- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करें।
- अब इसके बाद ‘स्कैन एंड पे’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप ‘माय UPI’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- फिर अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करें।
- वहीं अब अपनी बैंक डिटेल्स डालें।
- अब आपके डिटेल्स का SMS वेरिफिकेशन होगा।
- ठीक इसके बाद आपका फ्लिपकार्ट UPI चलने लगेगा।
बता दें इसके पहले फ्लिपकार्ट ने 2016 में पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने वाली ऐप फोन-पे को ख़रीदा था। जिसके बाद से फोन-पे (Phone Pay) भारत का पॉपुलर UPI पेमेंट ऐप बनकर उभरा था, वहीं 2022 में दोनों कंपनियां अलग हो गईं थीं।
Also Read : RK Swamy IPO : आज ओपन हुआ यह आईपीओ, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स