Flair Writing Industries के IPO ने किया धमाल, इतना चढ़ा शेयर
Flair Writing Industries IPO : पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ की शुक्रवार को शानदार लिस्टिंग हुई है, जहां कंपनी का शेयर आईपीओ के प्राइस बैंड के मुकाबले करीब 65 प्रतिशत प्रीमियम पर बीएसई और एनएसई में लिस्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर फ्लेयर राइटिंग के शेयर ने 64.8% के प्रीमियम (199 रुपये ज्यादा) के साथ 503 रुपये प्रति शेयर पर शुरुआत की।
वहीं इसी एनएसई पर स्टॉक 304 रुपये के निर्गम मूल्य से 64.8% ऊपर 501 रुपये पर लिस्ट हुआ, जहां लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में 104 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार किया। फ्लेयर राइटिंग समग्र राइटिंग इंडस्ट्री में टॉप तीन कंपनियों में शुमार है।
मार्च 2023 तक भारत में इस उद्योग में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 9% है। इसके प्रमुख ब्रांड फ्लेयर की बाजार में पिछले 45 साल से धमाकेदार मौजूदगी है। वहीं फ्लेयर राइटिंग आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 24 नवंबर को बंद हुआ। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹288 से ₹304 के बीच निर्धारित किया गया था। फ्लेयर आईपीओ का लॉट साइज 49 इक्विटी शेयरों का था।
Also Read : LPG Cylinder Price : गैस सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत