Babar Azam: पहले गई कप्तानी, अब टीम से भी कटने जा रहा पत्ता! बाबर आजम पर गिरने वाली है गाज

Babar Azam PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं.

Babar Azam

यही वजह है कि खराब फॉर्म के चलते हाल ही में बाबर को कप्तानी गंवानी पड़ी थी. वह पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कप्तान थे. लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब कप्तानी के बाद टीम से भी बाबर का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है.

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में बाबर के बल्ले से सिर्फ 30 और 5 रनों की पारी निकली थी.

एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाबर को ड्रॉप किया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि नई बनी सिलेक्शन कमेटी ने बाबर को ड्रॉप करने की सलाह दी है.

सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के कुछ घंटों बाद ही लाहौर में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई. मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी शामिल थे.

7 से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बाबर को बैक करते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज है. कोच जेसन गिलेस्पी ने भी इस बात का समर्थन किया था. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि मीटिंग में टीम के कप्तान और हेड कोच शामिल नहीं थे.

अगर बाबर को 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है, तो सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वह 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली कायदे आजम ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध कराएंगे या नहीं.

आपको बतादें कि बाबर ने 2019 से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है.

अब तक ऐसा रहा बाबर का टेस्ट करियर

Babar Azam

गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 100 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 43.92 की औसत से 3997 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं.

Also Read: IND vs BAN 3rd T20: तीसरे टी20 में बने एक दर्जन से ज्यादा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए कई बड़े कीर्तिमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.