भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से, यह खिलाड़ी होंगे प्लेइंग एकादश में शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टेस्ट टीम बेहतर संयोजन तलाशने के दौर से गुजर रही है, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से डोमिनिका में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल का डेब्यू करना तय माना जा रहा है।
बता दें हाल ही में आगामी वनडे विश्व कप क्वालिफायर में बाहर होने के बाद मेजबान टीम के जख्म हरे हैं, ऐसे में कभी बेहद दमदार मानी जाने वाली कैरिबियाई टीम यह साबित करने की कोशिश करेगी कि विश्व क्रिकेट में अभी उसको चूका हुआ मानना गलती हो सकती है। बता दें आज टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
दूसरी ओर भारत की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी की कमान हमेशा की तरह यहां भी विराट कोहली ही संभालते दिखेंगे, इसके साथ ही 5 वें नंबर पर टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे खेलेंगे।
इसके साथ ही पहले लोगों को ये जरूर लगा था कि यहां ईशान किशन का भी टेस्ट डेब्यू देखने को मिल सकता है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है। वहीं इसका मतलब है कि केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है।
Also Read: ICC Test Rankings में हुआ बड़ा बदलाव, बाबर आजम ने मचाया धमाल