बदरीनाथ-केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी हुई, श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़

Sandesh Wahak Digital Desk: बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी तो यह नजारा देख श्रद्धालु झूम उठे। बता दें धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी। दूसरी तरफ लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर मुश्किल बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की की ऊंची चोटियों पर रविवार सुबह से बर्फबारी हुई। वहीं धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को यह खूबसूरत नजारा देखने का अवसर पर भी मिल गया। बता दें सीजन का पहला हिमपात होने के साथ ही निचले हिस्सों में ठंड होने लगी है, वहीं मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही अन्य जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं। दूसरी ओर कर्णप्रयाग में शनिवार रात से लगातार बारिश जारी है, जहाँ गौचर के आसपास कमेड़ा में मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। वहीं हाईवे के दोनों तरफ करीब 150 वाहनों की कतार लगी है। इसके साथ ही कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरमनी, सिमलसैंण व बैनोली में मलबा और पत्थर आने से आवाजाही बाधित है।

Also Read: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अक्षरधाम में टेका माथा, सामने आयी यह तश्वीरें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.