दिल्ली में हो सकता है बड़ा एलान, शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी सीएम आतिशी
First Press Conference : आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की 17वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उन्हें एलजी विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री शाम 6 बजे अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। पहली प्रेस वार्ता कुछ बड़ा एलान हो सकता है। मसलन, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की योजना शुरू की जा सकती है।
आतिशी ने केजरीवाल के छुए पैर
शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। वे दिल्ली की सबसे युवा और तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं। उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित CM रह चुकी हैं।
आतिशी के बाद सौरभ भारद्वाज. गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं।
43 साल की आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM होने का केजरीवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आतिशी 43 साल की हैं, जबकि 2013 में पहली बार CM बनने के समय केजरीवाल 45 साल के थे। AAP विधायकों ने 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का नाम CM के रूप में फाइनल किया था।
आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी कन्वेनर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब CM भगवंत मान शामिल रहे।
Also Read : Atishi ने ली Delhi CM पद की शपथ, समारोह में केजरीवाल समेत कई लोग रहे मौजूद