First Horror Movie of Bollywood: बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, जिसे देख खड़े हो जाते थे रोंगटे

First Horror Movie of Bollywood: वर्तमान समय में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हॉरर मूवीज का बोलबाला है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के आने के बाद तो हॉरर कंटेंट और भी आसानी से मिल रहा है। वीएफएक्स और ग्राफिक्स के जमाने में लोगों को डराना आसान हो रहा है। इनमें ऐसे-ऐसे किरदार गढ़ दिए जाते हैं, जो रोंगटे खड़े कर दे।

मगर, क्‍या आपको पता है कि आजाद भारत की पहली हॉरर मूवी (First Horror Movie of Bollywood) कौन सी है? अगर नहीं, तो इसका जवाब हम दे रहे हैं। आज से लगभग 75 साल पहले एक ऐसी हॉरर फिल्म बनी थी, जिसने पहली बार लोगों को पर्दे पर डराने का काम किया था। इस पहली हॉरर फिल्म का नाम है- ‘महल’। इस फिल्म (Mahal Movie) को कमाल अमरोही ने बनाया था। इसे न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्‍म कहा जाता है।

First Horror Movie of Bollywood

40 के दशक में आई थी फिल्म | First Horror Movie of Bollywood

40 के दशक में आई इस हॉरर फिल्म में अभिनेत्री मधुबाला और अभिनेता अशोक कुमार लीड रोल में थे। कमाल अमरोही के निर्देशन में बनी फिल्म महल 1949 (Mahal 1949 Film) में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी अशोक कुमार के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुरानी हवेली में रहने आते हैं।

First Horror Movie of Bollywood

इस महल में उनकी मुलाकात एक रहस्यमयी औरत से होती है। इस रहस्यमयी महिला का किरदार 15 साल की मधुबाला ने निभाया था। ये महिला खुद को हीरो के पिछले जन्म की प्रेमिका बताती हैं और फिर कहानी में रहस्यमयी मोड़ आते हैं।

इतना था फिल्‍म का बजट | Mahal Film Budget

इस फिल्म को उस दौर में 9 लाख रुपये में बनाया गया था। वहीं, अगर कमाई की बात करें तो फिल्म महल ने 1 से 2 करोड़ रुपये कमाए थे। आज हॉरर फिल्मों में भले ही अजब-गजब डरावने कैरेक्टर्स होते हों, लेकिन उस समय इस फिल्म ने ही लोगों को खूब डराया था। इसकी वजह ये भी हो सकती है कि लोगों ने पहली बार हॉरर फिल्म देखी थी।

Also Read : Bastar Trailer : खून-खराबे से भरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, ऐसी दिखी अदा शर्मा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.