वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी लारा की पहली झलक वायरल, फैंस ने लुटाया प्यार!
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल इस साल जून 2024 में माता-पिता बने थे। उनके घर नन्ही परी का आगमन हुआ, जिसे उन्होंने ‘लारा’ नाम दिया। वरुण और नताशा की बेटी को देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेताब थे। अब आखिरकार लारा की पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है।
मुंबई एयरपोर्ट पर वरुण धवन को अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान नताशा ने अपनी बेटी को सीने से लगाकर रखा हुआ था। पैपराजी द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में लारा की झलक देखने के बाद फैंस ने उस पर खूब प्यार लुटाया।
फैंस ने दीं प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। एक यूजर ने लिखा, “लारा बिल्कुल अपनी मम्मी की तरह दिखती है।” दूसरे ने कहा, “बहुत प्यारी है।” वहीं, कई फैंस ने कपल को बधाई देते हुए लारा के लिए अपना स्नेह प्रकट किया।
ट्रोलिंग का भी हुआ सामना
जहां फैंस ने वरुण और नताशा की बेटी लारा की तस्वीरों पर प्यार जताया, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पैपराजी को जमकर ट्रोल किया। उनका कहना था कि पेरेंट्स की अनुमति के बिना बच्चे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करना ठीक नहीं है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने इन तस्वीरों को वायरल न करने की गुजारिश भी की।
वरुण और नताशा की पर्सनल लाइफ
गौरतलब है कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी 2021 को शादी की थी। तीन साल बाद, जून 2024 में दोनों पहली बार माता-पिता बने। उनकी बेटी लारा को लेकर फैंस में काफी उत्साह रहा है।
अन्य सेलेब्स का अनुभव
लारा की झलक ने फैंस को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की याद दिला दी, जब उनकी पहली तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके बाद अनुष्का और विराट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
Also Read: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शो में सलमान खान ने कशिश कपूर को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’